Crime in UP: बलिया में बलात्‍कार और दहेज हत्या के मामले में ससुर और पति गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में कथित तौर पर पुत्रवधू से बलात्‍कार करने और दहेज के लिए उसकी हत्या करने के मामले में एक व्‍यक्ति और उसके पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ससुर और पति गिरफ्तार
ससुर और पति गिरफ्तार


बलिया: बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में कथित तौर पर पुत्रवधू से बलात्‍कार करने और दहेज के लिए उसकी हत्या करने के मामले में एक व्‍यक्ति और उसके पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने शुक्रवार को परिजनों की ओर से दर्ज कराये गये मामले के हवाले से बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 जून को 22 वर्षीया विवाहिता को दहेज में पचास हजार रुपये व सोने की चेन की मांग पूरी न होने को लेकर उसके ससुर शंकर दयाल चौबे व पति आनंद चौबे ने उसके शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी।

उन्‍होंने बताया कि इस मामले में विवाहिता के भाई कमल की तहरीर पर बैरिया थाने में हत्या के प्रयास और दहेज उत्पीड़न समेत संबंधित धाराओं में नामजद मामला दर्ज किया गया। गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि विवाहिता ने अस्पताल में मजिस्ट्रेट को मृत्यु पूर्व बयान दिया कि 25 जून को उसके ससुर शंकर दयाल चौबे ने उसके साथ बलात्कार किया तथा इसके बाद ससुर व पति आनंद चौबे ने उसके शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। विवाहिता की तीन जुलाई को मौत हो गई।

सीओ ने बताया कि विवाहिता के बयान के आधार पर मुकदमे में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 304 बी (दहेज हत्या) व 376 (दुष्कर्म) जोड़ी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी शंकर दयाल चौबे व आनंद चौबे को गिरफ्तार कर लिया। विवाहिता बैरिया थाना क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली थी तथा उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी।










संबंधित समाचार