देवरिया: जनपद के सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा के जंगल में दंबंगों ने चोरी (Theft) के शक में महिला और छुड़ने गए उसके पति को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई (Beat) कर दी। यही नहीं दबंगों ने लोहे की गर्म राड से महिला (woman) को दागा। पुलिस (Police) ने मामले में तत्परता दिखाते पूर्व प्रधान (Village Head) समेत पांच लोगों को हिरासत (Arrest) में ले लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सुरौली थाना क्षेत्र (Surauli Police Station Area) के ग्राम परसा (Parsa village) का है। आरोपी महिला की मानसिक स्थित ठीक नहीं।
जानकारी के अनुसार सुरौली थाना क्षेत्र के उसरा बाजार निवासी गुड्डू पुत्र उमाशंकर की पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह अक्सर रात व दिन को कहीं निकल जाती है।
चोरी के शक में महिला को पेड़ से बांधा
13 सितंबर की रात को वह घूमते हुए परसा जंगल गांव की तरफ चली गई। वहां कुछ लोगों ने चोरी के शक में जंगल में एक पेड़ से बांध दिया। सूचना पाकर पत्नी को छुड़ाने पहुंचे पति को भी आरोपी प्रधान और उसके साथियों ने बांध दिया और दंपति की जमकर पिटाई की। मनबढ़ो ने महिला और उसके पति को गर्म सलाखों से दागा। महिला के बेहोश होने के बाद भी आरोपी महिला को पीटते रहे।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है। अब तक पांच लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। अन्य को पकड़ने के लिए दबिश जारी है।