Crime in Delhi: आरके पुरम में दो महिलाओं की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम इलाके में रविवार सुबह हमलावरों ने दो महिलाओं की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 June 2023, 12:34 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम इलाके में रविवार सुबह हमलावरों ने दो महिलाओं की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना के कुछ घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया।

एक अधिकारी ने कहा कि दोनों महिलाओं के भाई ने तड़के करीब चार बजकर 40 मिनट पर पुलिस को फोन कर बताया कि उसकी बहनों को आंबेडकर बस्ती में गोली मार दी गई है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए हमारा पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पाया कि दो महिलाओं को गोली लगी है। उन्हें एसजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।’’

डीसीपी के मुताबिक, मृत महिलाओं की पहचान पिंकी (30) और ज्योति (29) के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावरों का महिलाओं के भाई के साथ पैसों को लेकर विवाद था।

डसीपी ने कहा, ‘‘घटना के मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है।’’

Published : 
  • 18 June 2023, 12:34 PM IST