Crime in Bihar: बिहार के खगड़िया सनसनी, पत्नी और तीन बेटियों की हत्या के बाद आरोपी ने की आत्महत्या

बिहार के खगड़िया जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग सहित तीन बेटियों की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2023, 1:49 PM IST
google-preferred

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग सहित तीन बेटियों की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि घटना एकनिया गांव में रात करीब डेढ़ बजे हुई।

उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि मुन्ना यादव ने पहले अपनी पत्नी पूजा देवी और फिर अपनी तीन बेटियों- सुमन (18), आंचल (16) और रौशनी कुमारी (15) को धारदार हथियार से मार डाला।

कुमार ने बताया कि इसके बाद, उसने अपने दो बेटों को मारने की कोशिश की लेकिन वे भागने में सफल रहे। यादव ने फिर अपने घर के बाहर एक पेड़ से फांसी लगा ली।

अमितेश ने कहा कि यादव के दोनों बेटों ने पुलिस को घटनाक्रम के बारे में सूचित किया। उन्होंने कहा ‘‘ यादव के दोनों पुत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार को देर रात करीब डेढ़ बजे हुई।’’

उन्होंने कहा, 'घटना का कारण ज्ञात नहीं है। पुलिस सभी प्रासंगिक जानकारी एकत्र कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।'

Published : 

No related posts found.