Crime in Bihar: बिहार में खौफनाक वारदात, मोतिहारी में पति ने पत्नी और तीन बच्चों की निर्मम हत्या

बिहार में चंपारण जिले के पहाड़पुर के बावरिया गांव का है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 March 2024, 11:17 AM IST
google-preferred

बिहार: मोतिहारी में महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या कर दी गई। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही की। पति ने पत्नी और तीन बच्चों को गला रेतकर मार डाला और फरार हो गया। मामला पहाड़पुर के बावरिया गांव का है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार रात को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। यह विवाद देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गया। पति ने पत्नी समेत तीनों बच्चियों को गला रेतकर मार डाला। 

अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पति द्वारा पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की बात सामने आ रही है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी की तलाश में छापेमारी चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 

Published : 
  • 29 March 2024, 11:17 AM IST

Advertisement
Advertisement