CWC 2026: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को बड़ा झटका, क्रिकेट-हॉकी समेत हटाए गए ये खेल

स्कॉटलैंड के ग्लासगो में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। आगामी एडीशन से क्रिकेट, हॉकी, बॉक्सिंग जैसे खेलों को हटा दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2024, 6:50 PM IST

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के अगले एडिशन का आयोजन 2026 में ग्लासगो में होना है। इससे पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल,  2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने जिन 12 खेलों में मेडल जीते थे, उनमें से 6 को 2026 के कॉमनवेल्थ गेम्स से हटा दिया गया है।

इन खेलों में बैडमिंटन, क्रिकेट, हॉकी, स्क्वाश, टेबल टेनिस और रेसलिंग शामिल है। ऐसे में अब कॉमनवेल्थ गेम्स के अगले एडिशन में भारत की मेडल टैली पर इसका निगेटिव इम्पैक्ट देखने को मिल सकता है। 

इन खेलों को किया गया शामिल 

कॉमनवेल्थ गेम्स के अगले एडीशन में जहां इन खेलों को हटाया गया है। वहींं कई खेलों को शामिल भी किया गया है। ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने एक बयान में कहा, "खेल कार्यक्रम में एथलेटिक्स और पैरा-एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बाउल्स और पैरा-बाउल्स, तैराकी और पैरा-स्विमिंग, कलात्मक जिमनास्टिक, ट्रैक साइक्लिंग और पैरा-ट्रैक साइक्लिंग, नेटबॉल, भारोत्तोलन और पैरा- शामिल होंगे। पावरलिफ्टिंग, जूडो, और 3×3 बास्केटबॉल और 3×3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल को भी जगह मिलेगी।"

12 साल बाद मेजबानी करने को तैयार ग्लासगो 

कॉमनवेल्थ गेम्स के 23वां एडीशन 23 जुलाई से 02 अगस्त के बीच स्कॉटलैंड के ग्लासगो में होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कम बजट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स से बाकी खेलों को हटाया गया। बता दें कि ग्लासगो ने 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। ऐसे में 12 साल बाद ग्लासगो एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 22 October 2024, 6:50 PM IST