खौफनाक: गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात, पुलिस ने काटा चालान, नाराज शख्स ने मारी टक्कर, एएसआई की मौत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के जोधपुर में गलत दिशा में गाड़ी चलाने और मोबाइल फोन पर बात करने के लिए जुर्माना भरने को कहे जाने से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी कार से पुलिस वाहन में टक्कर मार दी, जिससे एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में गलत दिशा में गाड़ी चलाने और मोबाइल फोन पर बात करने के लिए जुर्माना भरने को कहे जाने से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी कार से पुलिस वाहन में टक्कर मार दी, जिससे डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जोधपुर-नागौर राजमार्ग पर मंगलवार शाम को हुए इस हादसे में आरोपी स्वयं भी बुरी तरह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गयी। पुलिस वाहन का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गये।

मंडोर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पीयूष कविया ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान हरि शंकर वैष्णव के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि वह जोधपुर से नागौर जा रहा था और बताया जा रहा है कि घटना के समय वह शराब के नशे में था।

कविया ने कहा, ‘‘एएसआई भंवर लाल बिश्नोई चालक अशोक और कांस्टेबल मनीष के साथ आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पास पुलिस वाहन पर ड्यूटी पर थे। उन्होंने कार को गलत दिशा से आते हुए देखा और चालक अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहा था।’’

उन्होंने बताया कि बिश्नोई ने चालक को कार रोकने का इशारा किया और उसके गलत दिशा पर गाड़ी चलाने और गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करने पर आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि आरोपी को जब जुर्माना भरने के लिए कहा गया तो वह बिश्नोई के साथ बहस करने लगा और गाड़ी भगा ले गया।

कविया ने कहा कि कुछ दूरी पर जाने के बाद, उसने अचानक अपनी कार मोड़ दी और बहुत तेज गति से सीधे पुलिस वाहन की ओर बढ़ गया।

उन्होंने बताया कि इससे पहले कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी किसी टक्कर से बच पाते, उसने अपनी कार वाहन से टकरा दी, जिससे वह पलट गई। उन्होंने बताया कि इससे बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस वाहन चालक अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि वैष्णव की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि अशोक का अस्पताल में इलाज जारी है।










संबंधित समाचार