Jharkhand Governor: सी पी राधाकृष्णन ने झारखंड के11वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ, जानिये उनके बारे में

तमिलनाडु से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सी पी राधाकृष्णन ने यहां शनिवार को राजभवन में झारखंड के 11वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली ।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2023, 4:34 PM IST
google-preferred

रांची: तमिलनाडु से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सी पी राधाकृष्णन ने यहां शनिवार को राजभवन में झारखंड के 11वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने एक समारोह में राधाकृष्णन (65) को पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, राज्य के सांसद और विधायक उपस्थित थे।

राधाकृष्णन ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं झारखंड के राज्यपाल पद की शपथ लेकर बहुत खुश हूं। अंतिम लक्ष्य राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है...गरीबी उन्मूलन का एकमात्र उपाय विकास है।’’

कोयंबटूर से दो बार के लोकसभा सदस्य, राधाकृष्णन ने रमैश बैस की जगह ली, जो जुलाई 2021 से झारखंड के राज्यपाल थे।

सोरेन ने एक ट्वीट में नये राज्यपाल को बधाई देते हुए कहा, ‘‘झारखंड के माननीय राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के लिए सीपी राधाकृष्णन जी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। पूरा विश्वास है राज्य के सर्वांगीण विकास में आपका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहेगा।’’

शपथ ग्रहण के बाद, राधाकृष्णन ने खूंटी जिले में उलीहाजु गांव का दौरा किया, जो स्वंतत्रा सेनानी बिरसा मुंडा का जन्म स्थान है। यह राजधानी रांची से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

No related posts found.