पुलिस मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी गो-तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने मुठभेड़ में बृहस्पतिवार की रात पचास हजार रुपये के एक इनामी गो-तस्कर को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इनामी गो-तस्कर गिरफ्तार
इनामी गो-तस्कर गिरफ्तार


एटा (उप्र): पुलिस ने मुठभेड़ में बृहस्पतिवार की रात पचास हजार रुपये के एक इनामी गो-तस्कर को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बृहस्पतिवार की रात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में वाहनों की जांच के दौरान एक कार अमापुर से एटा की तरफ आती हुई दिखाई दी जिसमे दो व्यक्ति सवार थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा वाहन को रुकने का इशारा किया गया तो कार सवार व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया । पुलिस की घेराबंदी के कारण दोनों व्यक्तियों ने पुलिस पर फायरिंग की।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में अमरोहा निवासी खालिद दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि खालिद का दूसरा साथी मुरादाबाद निवासी जावेद भागने में सफल रहा। गिरफ्तार 50,000 रुपये के इनामी अपराधी के खिलाफ थाना कोतवाली देहात में आईपीसी की धारा 395 (डकैती), 397 (लूट), 120बी (आपराधिक षंड़यंत्र) और उत्तर प्रदेश गोवध निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है और वह वांछित चल रहा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनामी बदमाश से एक अवैध तमंचा, खोखा कारतूस, 2750 रुपए एवं एक कार बरामद की है।

 










संबंधित समाचार