Site icon Hindi Dynamite News

COVID-19: कोविड उपस्वरूप जेएन.1: अब तक 827 मामले सामने आए

देश के 12 राज्यों में अब तक कोविड-19 के उपस्वरूप जेएन.1 के कुल 827 मामले सामने आए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
COVID-19: कोविड उपस्वरूप जेएन.1: अब तक 827 मामले सामने आए

नयी दिल्ली:  देश के 12 राज्यों में अब तक कोविड-19 के उपस्वरूप जेएन.1 के कुल 827 मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से 250, कर्नाटक से 199, केरल से 155, गोवा से 49, गुजरात से 36, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से 30-30, तमिलनाडु और तेलंगाना से 26-26, दिल्ली से 22, ओडिशा से तीन और हरियाणा से एक मामला सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि यद्यपि संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और देश में जेएन.1 उपस्वरूप के मामले सामने आए हैं लेकिन अभी इन्हें लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अधिकतर लोग घर पर ही उपचार कराने को तरजीह दे रहे हैं जिससे ऐसे संकेत मिलते हैं कि संक्रमण ज्यादा घातक नहीं है।

देश में कोविड के मामले बढ़ने और जेएन.1 उपस्वरूप के मामले सामने आने के बीच केन्द्र ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को सतर्कता बरतने को कहा है।

राज्यों से संशोधित निगरानी रणनीति के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साझा की गई विस्तृत परिचालन दिशानिर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मामले तेजी से बढ़ने के बीच इसे ‘‘वैरिंएट ऑफ इंटरेस्ट’’ के तौर पर वर्गीकृत किया है।

Exit mobile version