Covid-19 Update: कोरोना के मामलों में उछाल, बीते 24 घंटे के अंदर आए 198 नए केस

भारत में कोविड​​-19 से संक्रमण के 198 नए मामले सामने आए हैं जबकि उपचारधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,764 हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2024, 5:03 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारत में कोविड​​-19 से संक्रमण के 198 नए मामले सामने आए हैं जबकि उपचारधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,764 हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे की अवधि में पंजाब में एक मौत की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दी बुलंदशहर को दी करोड़ों की सौगात, जानिए क्या बोले

पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या दोहरे अंकों में थी, लेकिन ठंड और कोविड​​-19 के नए स्वरुप के आने के बाद इन मामलों में फिर वृद्धि शुरु हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच दिसंबर 2023 के बाद एक दिन में कोविड संक्रमण के सर्वाधिक 841 नए मामले 31 दिसंबर को दर्ज किये गये, जो मई 2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने उमर अंसारी को गिरफ्तारी से राहत दी, जानिए पूरा मामला

वायरस के उपचाराधीन मरीजों में से तकरीबन 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही पृथकवास में हैं।

सूत्रों ने कहा, ‘‘इस समय उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि ‘जेएन.1’ उपस्वरूप की वजह से न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, न अस्पताल में भर्ती होने वालों संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और न ही मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है।’’

देश में कोविड​​-19 के डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नये मामले सामने आए थे और 3,915 मरीजों की मौत हुई थी।

देश भर में 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में कोविड से करीब साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है और इस संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

No related posts found.