Covid-19 Alert: कोरोना संक्रमण को लेकर विशेषज्ञों ने जारी किये ये दिशा निर्देश,अपनाएं ये उपाय

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में अचानक तेजी के बीच विशेषज्ञों ने जोर देकर कहा है कि कोविड मामले में वृद्धि को लेकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। विशेषज्ञों ने कहा कि वैसे लोग जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम है उनपर ध्यान देनी चाहिए।

Covid-19 Alert
Covid-19 Alert


नयी दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में अचानक तेजी के बीच विशेषज्ञों ने जोर देकर कहा है कि कोविड मामले में वृद्धि को लेकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। विशेषज्ञों ने कहा कि वैसे लोग जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम है उनपर ध्यान देनी चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क पहनने और सार्वजनिक समारोहों से बचने की सलाह दी है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को कोविड के 416 नए मामले दर्ज किए गए, जो सात महीनों में सबसे अधिक है। विभाग के अनुसार दिल्ली में संक्रमण 14.37 प्रतिशत है, जबकि सरकार ने शुक्रवार को बुलेटिन जारी नहीं किया, बृहस्पतिवार को कोविड मरीजों की संख्या 295 थी और संक्रमण दर 12.48 प्रतिशत थी।

महामारी विशेषज्ञ और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहरिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''संक्रमण और बीमारी के बीच स्पष्ट अंतर है। इसका मतलब है कि लोग परीक्षण करा रहे हैं, लेकिन उनमें कोविड के लक्षण नहीं हैं।'

उन्होंने बताया वायरस के नए एक्स बी बी 1.6 संस्करण में वृद्धि के कारण नए मामलों में वृद्धि हुई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक के बाद कहा कि पिछले चार-पांच दिनों में केवल तीन मौतें हुई हैं।

वहीं, लहरिया ने कहा, 'यह फ्लू का मौसम है और हमें कमजोर आबादी की रक्षा करनी चाहिए। हम मौसमी बीमारियों में इसी तरह की गिरावट या वृद्धि देखेंगे और हमें तैयार रहने की जरूरत है।'

राजकीय एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने कहा, 'हमारे अस्पताल में वर्तमान में आठ मरीज हैं और उनमें से एक वेंटिलेटर सपोर्ट पर है जबकि अन्य ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। मरीजों की उम्र 25 वर्ष से 64 वर्ष के बीच है। पचास फीसदी मरीजों में सह-रुग्णताएं हैं और बाकी मरीजों में नहीं हैं। वहीं, एक मरीज को छोड़कर सभी को दो टीका लगाया गया है।

 

 










संबंधित समाचार