Terrorism Financing Case: अदालत ने परवेज व मेहराज को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा

दिल्ली की एक अदालत ने आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से जुड़े मामले में दो आरोपियों को बुधवार को 10 दिन के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया।

Updated : 23 March 2023, 8:08 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से जुड़े मामले में दो आरोपियों को बुधवार को 10 दिन के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने एजेंसी के दो अलग-अलग आवेदनों पर मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज और उसके 'करीबी सहयोगी' इरफान मेहराज को पूछताछ के लिए 10 दिन की हिरासत में भेज दिया।

अदालत ने आरोपियों की प्रत्येक दिन चिकित्सकीय जांच कराने और उन्हें एक अप्रैल को अदालत में पेश करने को कहा।

इससे पहले एनआईए ने आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित मामले में बुधवार को जम्मू-कश्मीर नागरिक समूह गठबंधन (जेकेसीसीएस) के समन्वयक खुर्रम परवेज को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले, एनआईए ने इसी मामले में सोमवार को इरफान मेहराज को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था।

इरफान मेहराज (मानवाधिकार कार्यकर्ता) खुर्रम परवेज का करीबी सहयोगी था और उसके संगठन जेकेसीसीएस के साथ काम कर रहा था।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित एनजीओ मामले में परवेज को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। ’’

Published : 
  • 23 March 2023, 8:08 AM IST

Related News

No related posts found.