अदालत ने मादक पदार्थ तस्कर ललित पाटिल, तीन अन्य को 18 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नासिक की एक अदालत ने शनिवार को करोड़ों रुपये के मेफेड्रोन(मादक पदार्थ) की जब्ती के मामले में गिरफ्तार मादक पदार्थ तस्कर ललित पाटिल और अन्य तीन लोगों को 18 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मादक पदार्थ तस्कर ललित पाटिल
मादक पदार्थ तस्कर ललित पाटिल


नासिक: महाराष्ट्र के नासिक की एक अदालत ने शनिवार को करोड़ों रुपये के मेफेड्रोन(मादक पदार्थ) की जब्ती के मामले में गिरफ्तार मादक पदार्थ तस्कर ललित पाटिल और अन्य तीन लोगों को 18 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नासिक पुलिस ने शुक्रवार रात पाटिल, रोहित चौधरी, जीशान शेख और हरीश पंत को हिरासत में ले लिया और गिरफ्तारी से पहले उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल से शहर ले आई।

यह भी पढ़ें | अदालत ने मादक पदार्थ मामले में आरोपी ट्रक चालक को बरी किया

एक अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों तथा एक अन्य आरोपी शिवाजी शिंदे को नासिक जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया जहां सरकार और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनी गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाटिल, चौधरी, शेख और पंत को 18 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया जबकि अदालत ने शिंदे को न्यायिक हिरासत में भेजा है जो आमतौर पर 14 दिनों के लिए होती है।

यह भी पढ़ें | अदालत ने मानहानि के मामले में संजय राउत को दी जमानत

पाटिल एक मादक पदार्थ तस्करी के गिरोह के सरगना के रूप में उभरा जिसका भंडाफोड़ मुंबई की साकीनाका पुलिस ने दो महीने लंबे चले अभियान में किया। इसमें लगभग 300 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन की जब्ती और नासिक में एक दवा निर्माण इकाई पर छापेमारी की गई।










संबंधित समाचार