देश के ‘सबसे बड़े’ मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, जानिये डार्कनेट पर कैसे होता था काला कारोबार

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को बड़ी संख्या में ‘एलएसडी ब्लॉट’ जब्त कर ‘डार्कनेट’ पर संचालित देश के सबसे बड़े मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क में से एक का भंडाफोड़ करने का दावा किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 August 2023, 6:32 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को बड़ी संख्या में ‘एलएसडी ब्लॉट’ जब्त कर ‘डार्कनेट’ पर संचालित देश के 'सबसे बड़े' मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क में से एक का भंडाफोड़ करने का दावा किया।

इससे दो महीने पहले जून में एजेंसी ने 15,000 ‘एलएसडी ब्लॉट’ जब्त करके आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, 'स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने एक और अखिल भारतीय डार्कनेट मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर बड़ी संख्या में उच्चतम दर्जे के एलएसडी ब्लॉट जब्त किए हैं।'

एलएसडी या ‘लिसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड’ एक सिंथेटिक रसायन आधारित मादक पदार्थ है। युवा बड़े पैमाने पर इसका उपयोग करते हैं और इसके सेवन से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

‘डार्कनेट’ गुप्त इंटरनेट प्लेटफॉर्म को कहा जाता है, जिसका उपयोग मादक पदार्थों की बिक्री, अश्लील सामग्री के आदान-प्रदान और अन्य अवैध गतिविधियों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की निगरानी से बचने के लिए किया जाता है।

Published : 
  • 1 August 2023, 6:32 PM IST

Related News

No related posts found.