Corona Wave: कोरोना नियमों की लापरवही पर दिल्ली सरकार ने एक दिन में वसूला रिकोर्ड तोड़ जुर्माना, जाने डिटेल

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार ने एक नया रिकोर्ड सेट किया है, बता दें कि प्रशासन ने कोरोना नियमों की लापरवही को लेकर एक दिन में रिकोर्ड तोड़ जुर्माना वसूला है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते लोग (फाइल फोटो)
कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते लोग (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कोरोना वायरस की रफ्तार पर रोक लगाने के लिए सरकार हर रोज नए-नए कदम उठा रही है। वहीं दूसरी ओर लोग कोरोना नियमों को लेकर अपनी लापरवाही नहीं छोड़ रहे है। 11 जनवरी को दिल्ली प्रशासन ने कोरोना नियमों में लापरवाही को लेकर लोगों पर 1.10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया।     

इसके अलावा पुलिस ने कोरोना नियमों के उल्लंघन से संबंधित अपराधों के लिए 63 FIR भी दर्ज की है। दिल्ली में कोरोना नियमों के उल्लंघन का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सदर बाजार, चांदनी चौक, खारी बावली, भागीरथ पैलेस, चावड़ी बाजार, गफ्फार मार्केट और कश्मीरी गेट में कोरोना नियमों की खुलआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सदर बाजार का तो हाल तो इतना बुरा है कि वहां लोगों को पैर रखने भर की जगह नहीं मिल रही है।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी DDMA ने शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू के प्रविधान को लागू किया था। जिसके तहत शनिवार और रविवार दिल्ली के सभी बाजार बंद रहेंगे। 










संबंधित समाचार