Corona Test: देश में बढ़ा कोरोना का खतरा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, दिये ये निर्देश

कोरोना अपने नए वेरिएंट के साथ भारत में तेजी से पैर पसार रहा है। जिसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अलर्ट मोड पर आ गए है, उन्होंने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 January 2022, 1:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: ओमिक्रॉन के साथ कोरोना अब फिर से देश में पैर पसार रहा है। सामने आ रहे कोरोना के नए आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। अब केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश के सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को रैपिड एंटीजन टेस्ट में सुधार करने के निर्देश दिये।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि  RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट मिलने में 5 से 8 घंटे का समय लगता है। इसलिए राज्यों को सेंपल टेस्ट और होम टेस्ट को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि अगर किसी को बिना बुखार के, खांसी, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलना, नाक से गंद लेने और मुंह से स्वाद लेने में कमी आए, थकान और दस्त की शिकायत हो तो, वो व्यक्ति संदिग्ध माना जाएगा। वहीं उन्होंने जोर देकर ये भी कहा कि ऐसे सभी व्यक्तियों की टेस्टिंग होना बहुत ही जरूरी है। 

बता दें कि 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 22,775 केस सामने आए है। जो कि कल के मुकाबले 35.9 प्रतिशत ज्यादा है।

Published : 
  • 1 January 2022, 1:36 PM IST

Advertisement
Advertisement