पीलीभीत जेल में बंद सजायाफ्ता गैंगस्टर की मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
गैंगस्टर अधिनियम के तहत जिला जेल में पांच साल की सजा काट रहे कैदी की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई।
पीलीभीतल: गैंगस्टर अधिनियम के तहत जिला जेल में पांच साल की सजा काट रहे कैदी की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई।
जेल अधिकारियों के अनुसार बृहस्पतिवार को कैदी की तबीयत बिगड़ने पर उसे जेल से जिला अस्पताल भेजा गया था। शुक्रवार को परिवार के सदस्यों ने जेल प्रशासन पर गलत इंजेक्शन देकर हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की पत्नी ने भी जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की है।
यह भी पढ़ें |
पैसों के लिए मां-बाप को परेशान करने वाले व्यक्ति को दो साल की कैद
पुलिस ने शव को आज पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कार्यवाहक जेल अधीक्षक संजय कुमार राय ने पत्रकारों को बताया कि गैंगस्टर अधिनियम मामले में पांच साल की सजा होने पर सतेंद्र और उसके भाई राजवीर को अक्टूबर 2022 में जेल भेजा गया था। सतेंद्र (45) की तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया, ज़हां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
नोएडा : सुंदर भाटी गिरोह के सदस्य की संपत्ति कुर्क
उन्होंने हत्या के आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया।