सिंगापुर में कार्यस्थलों पर मौतों का सिलसिला जारी, एक और युवा भारतीय की मौत, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

सिंगापुर के जुरोंग वेस्ट औद्योगिक क्षेत्र में एक कार्यस्थल पर पीछे जा रहे वाहन की चपेट में आने से 33 वर्षीय एक भारतीय कर्मचारी की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दुर्घटना में भारतीय कर्मचारी की मौत
दुर्घटना में भारतीय कर्मचारी की मौत


सिंगापुर: सिंगापुर के जुरोंग वेस्ट औद्योगिक क्षेत्र में एक कार्यस्थल पर पीछे जा रहे वाहन की चपेट में आने से 33 वर्षीय एक भारतीय कर्मचारी की मौत हो गई।

'द स्ट्रेट्स टाइम्स' अखबार ने बुधवार को जनशक्ति मंत्रालय (एमओएम) के हवाले से बताया कि कर्मचारी अपने 'टिपर ट्रक' को सामान उतारने के लिए तैयार कर रहा था, तभी उसे ‘रिवर्सिंग व्हील लोडर’ वाहन ने टक्कर मार दी।

रिवर्सिंग व्हील लोडर वाहन का उपयोग निर्माण स्थलों पर सामान उठाने के लिए किया जाता है।

अखबार के मुताबिक, मृतक कर्मचारी 'बीएसएन टेक इंजीनियरिंग' द्वारा नियोजित चालक था, और स्टार रेडी-मिक्स के अधीन, कार्यस्थल पर काम कर रहा था।

सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स ने कहा कि एक चिकित्सा सहायक ने उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रालय ने बताया कि घटना दोपहर में तीन बजकर करीब 40 मिनट पर हुई और वह मामले की जांच कर रहा है। उसकी ओर से स्टार रेडी-मिक्स को वहां सभी वाहनों का संचालन बंद करने का निर्देश दिया गया।

मंत्रालय ने कहा, 'सामान्य सुरक्षा उपाय के रूप में, नियोक्ताओं को वाहनों से जोखिम कम करने के लिए एक उचित यातायात प्रबंधन योजना लागू करनी चाहिए।'

मंत्रालय ने कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य (डब्ल्यूएसएच) कानूनों के उल्लंघन के लिए अधिकतम जुर्माना बढ़ा दिया है। कार्यस्थल पर मृत्यु या गंभीर चोट लगने पर यह राशि 20,000 सिंगापुर डॉलर से बढ़ाकर 50,000 सिंगापुर डॉलर तक कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस साल 21 जून तक सिंगापुर में कार्यस्थल पर 14 मौतें हुई है।










संबंधित समाचार