

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों समेत बढ़ते क्राइम को लेकर जिलाध्यक्ष आलोक प्रसाद के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जुलुस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
महराजगंज: पेट्रोल-डीजल समेत जिले में बढ़ते क्राइम के खिलाफ जिलाध्यक्ष आलोक प्रसाद के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जुलुस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रिय बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट दिन-प्रतिदिन घटते जा रहे है लेकिन मोदी सरकार तेल के दाम लगातार बढ़ती जा रही है। साथ ही कांग्रेसियों ने कहा कि जब इसी तरह सबका साथ सबका विकास होगा तो वह दिन दूर नही जब देश की जनता रोड पर होगी।
DN Exclusive महराजगंज: बाढ़ पीड़ित भूख से तड़पते रहे, सड़ता रहा खाद्यान
यह भी पढ़ें: महराजगंज: तालाब में डूबने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में कोहराम
कांग्रेसियों ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जबसे सरकार बनी, तब से जिले में लो बोल्टेज की समस्या है। लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं महराजगंज जिले में क्राइम दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।
No related posts found.