

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। राहुल ने इस मौके पर किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। पूरी खबर..
लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दो दिवसीय दौरे पर आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। अमेठी पंहुचकर राहुल गांधी किसानों से मिलने के लिए सीधे खेतों में जा पहुंचे और जहां उन्होंने किसानों की दिक्कतों को समझने की कोशिश की।
राहुल ने किसानों को आश्वासन दिया कि 2019 में उनकी सरकार बनने पर वह किसानों की सभी समस्याओं को सुलझायेंगे। राहुल ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से ही किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों और युवाओं के साथ में खड़ी है।
इस मौके पर राहुल उस कांग्रेसी नेता के घर भी गये जिनकी 13 जनवरी को मौत हो गयी थी, राहुल ने मृतक नेता के परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त की।
No related posts found.