कांग्रेस को हालिया चुनाव से सीखने की जरूरत : जयंत

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी को चार राज्यों के हालिया विधानसभा चुनावों के नतीजों से सबक सीखने की सलाह दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी


लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी को चार राज्यों के हालिया विधानसभा चुनावों के नतीजों से 'सबक सीखने' की सलाह दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौधरी ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, 'कांग्रेस को (विधानसभा) चुनावों से सबक सीखना चाहिए, जिसमें नतीजे बहुत अच्छे नहीं आये ।इन नतीजों से सीखने का मौका है।'

यह भी पढ़ें | UP Assembly Election: अखिलेश यादव और जयंत चौधरी 23 दिसंबर को फिर जुटेंगे एक मंच पर, इस खास मौके पर करेंगे संयुक्त जनसभा

चौधरी ने कहा, 'हम सभी को एक साथ बैठकर तय करना है, जल्द से जल्द सीट बंटवारे पर काम हो । अगर हम समन्वय के साथ मिलकर काम करेंगे तो हम जीत हासिल कर पाएंगे।'

हाल के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा से हार गयी और मध्यप्रदेश में सरकार बनाने में विफल रही। हालांकि पार्टी ने तेलंगाना में जीत हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें | UP Assembly Polls: यूपी चुनाव के लिये कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा कल से, प्रियंका गांधी दिखाएंगी हरी झंडी, जानिये इस यात्रा के मायने और पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) की सहयोगी रालोद, विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा है।










संबंधित समाचार