पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता डा. अखिलेश दास का लखनऊ में दुखद निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता डा. अखिलेश दास का लखनऊ में दुखद निधन देर रात हो गया है।
लखनऊ: भारत सरकार के पूर्व इस्पात राज्यमंत्री और राज्य सभा सांसद रहे डा. अखिलेश दास का दुखद निधन लखनऊ में बीती रात हार्ट अटैक के कारण हो गया है।
डा. अखिलेश दास अपने पीछे पत्नी अलका दास, पुत्र सागर दास और पुत्री सोना दास को छोड़ गये हैं।
देश के जाने-माने शिक्षा विद् अखिलेश दास पूरे उत्तर भारत में तमाम बड़े शिक्षण संस्थान चलाते हैं।
लखनऊ की इनकी बीबीडी यूनिवर्सिटी देश भर में प्रसिद्ध है।
ये यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के पुत्र हैं।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस के 6 सांसद निलंबित, स्पीकर पर फेंके थे कागज
ये भारतीय बैडमिंटन एशोसिएसन के अध्यक्ष भी है।
यह भी पढ़ें: नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास, पढ़िए सियासी सफ़र..
लखनऊ में इन्हें खेल की गतिविधियों को नया आयाम देने वाला शख्सियत माना जाता है।
ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
डॉ.अखिलेश दास का समाज सेवा में गहरा लगाव था, पढ़िए खास बातें..
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि में इन्होंने इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल के क्षेत्र में कई बड़े शिक्षण संस्थान खोले हैं।
अखिलेश दास लखनऊ के मेयर भी रह चुके हैं।
इनके निधन से देश भर में उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर व्याप्त हो गयी है।
डाइनामाइट न्यूज़ इस दुख की घड़ी में डा. दास के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार के साथ है।