देवरियाः 26 जनवरी को अखण्ड दुर्गा चालीसा पाठ की होगी पूर्णाहुति

गुप्त नवरात्रि के अवसर पर 9 दिनों से चल रहे अखंड दुर्गा चालीसा पाठ का समापन 26 जनवरी को होगा। इस दौरान प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2018, 4:32 PM IST
google-preferred

देवरियाः ऐतिहासिक शहनकोट देवी मन्दिर के प्रागंण में गुप्त नवरात्रि के अवसर पर चल रहे अखण्ड दुर्गा चालीसा पाठ की पूर्णाहुति 26 जनवरी को होगा। पूर्णाहुति के आयोजन के साथ ही प्रसाद का वितरण भी होगा। 

डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए शहनकोट देवी मन्दिर के मुख्य सेवक, पुजारी विजय नरायन त्रिपाठी कहा कि प्रचलित नव रात्रि को ही अधिकांश लोग जानते है जबकि माघ मास जनवरी में गुप्त नवरात्रि भी होता है। जिसे विशेष लोग ही जानते है, इसमें विशेष पूजन,अर्चन का विशेष महत्व होता है।

उन्होंने कहा कि गुप्त नवरात्रि के दौरान व्रत और पूजा अत्यंत भलदायी होता है। जो भक्त, साधक विभिन्न शक्ति पीठों पर अनुष्ठान करते है और उन्हें माँ आदिशक्ति की विशेष कृपा प्राप्त होती है। लोगों को इस बात की जानकारी के देने लिए चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है। 

No related posts found.