फरेंदा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सामने आये ये बड़े मामले

महराजगंज के फरेंदा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिये इस मौके पर कितनी शिकायतों का किया गया निस्तारण

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2025, 3:16 PM IST

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा तहसील में उपजिलाधिकारी नवीन कुमार के अध्यक्षता में तहसील स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों द्वारा विभिन्न विभागों शिकायतों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर कुछ शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। शेष बची शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सम्बंधित विभागों को आदेश दिया गया है। 

उपजिलाधिकारी फरेंदा ने शिकायतकर्ताओं के शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सप्ताह भर के अंदर निस्तारित करने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

इस दौरान सीडीओ अनुराज जैन, तहसीलदार फरेंदा अमित सिंह, नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल, खंड विकास अधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Published : 
  • 4 January 2025, 3:16 PM IST