तीन करोड़ से अधिक की धान खरीद को लेकर सहकारी सोसायटी के खिलाफ शिकायत, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में सरकारी अधिकारियों ने एक स्थानीय सहकारी सोसायटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है और उसपर किसानों से 3.25 करोड़ रुपये से अधिक की धान की खरीद में अनियमितताएं करने का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गोंडिया में धान खरीद में अनयिमतता
गोंडिया में धान खरीद में अनयिमतता


गोंडिया: महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में सरकारी अधिकारियों ने एक स्थानीय सहकारी सोसायटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है और उसपर किसानों से 3.25 करोड़ रुपये से अधिक की धान की खरीद में अनियमितताएं करने का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  जिला विपणन अधिकारी विवेक इंगले ने कहा कि उन्होंने गोंडिया सिटी थाने में शहर के बाहरी इलाके चुटिया की श्रीराम अभिनव सहकारी संस्था के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि इस साल जून और जुलाई के बीच इस सहकारी सोसायटी ने 425 किसानों से 3,25,58,400 रुपये मूल्य का 15,960 क्विंटल धान खरीदा लेकिन उसने खरीदा गया धान न तो सरकार के पास जमा कराया और न ही सरकारी पोर्टल पर उसका पंजीकरण कराया, फलस्वरूप जिला विपणन कार्यालय (डीएमओ) ने उन किसानों को भुगतान नहीं किया जिनसे यह खरीदा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘इन बातों के कारण किसान परेशान हैं तथा वे खरीफ सीजन के लिए जरूरी धनराशि नहीं ले पाये।’’

प्रति क्विंटल धान का मौजूदा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 है।

सरकार गैर जनजातीय क्षेत्रों में विपणन फेडरेशन की अपनी नोडल एजेंसियों के माध्यम से तथा आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आदिवासी विकास निगम के मार्फत किसानों से धान खरीदती है ।

अधिकारी ने कहा कि डीएमओ ने सहकारी सोसायटी को नोटिस जारी उससे इन अनियमितताओं पर जवाब मांगा है लेकिन अबतक उसने जवाब नहीं दिया है।










संबंधित समाचार