Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: एड्स से सुरक्षा एवं बचाव के लिए सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियत्रंण सोसाइटी के सहयोग से जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम सोमवार को आयोजित हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: एड्स से सुरक्षा एवं बचाव के लिए सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रायबरेली: उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियत्रंण सोसाइटी के सहयोग से ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (टीसीआई) फाउन्डेशन द्वारा समाज की मुख्यधारा से वंचित व शोषित महिला सेक्स वर्कर तथा किन्नर समाज को शैक्षिक, विधिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त व जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम सोमवार को आयोजित हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुलाब रोड स्थित संस्था कार्यालय एकता सदन में आयोजित हुई। 

समारोह में मुख्य अतिथि मनोचिकित्सक रूमा परवीन ने कहा कि आज के समय में महिला सशक्तिकरण एक ज्वलंत मुद्दा है। जिसके लिए पूर्व व वर्तमान की सरकारें अपने स्तर पर प्रयास कर रही है किन्तु आज के समय में महिलाओं को अपने कानूनी अधिकारों के बारे में जानना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीमती परवीन द्वारा महिला सशक्तिकरण, विधिक अधिकारों व शिक्षा के विषय पर विस्तार से बताया गया।  

प्रोग्राम मैनेजर तमन्ना आफरीन ने एड्स से बचाव के लिए  सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही साथ किन्नर समाज की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

समुदाय को जागरूक करतें हुए टी.सी.आई. फाउन्डेशन की काउन्सलर गीता श्रीवास्तव ने एच.आई.वी./ एडस बीमारी से बचाव उपचार तथा समुदाय के सवैधानिक अधिकारों व महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताया।

इसके अलावा समुदाय में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था द्वारा सभी को सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम में टीसीआई फाउन्डेशन से गीता श्रीवास्तव, सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के प्रोग्राम मैनेजर  मुकेश मौर्य व प्रशान्त, काउन्सलर मधु सिह, एम्स के काउन्सलर शिवम श्रीवास्तव, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रशान्त सिंह, अभिषेक सिंह, मोनिका श्रीवास्तव, पूनम वर्मा, दीपमाला, अरविन्द सिह, सूरज सिंह व सभी पियर एजुकेटर उपस्थित रहे।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version