Commonwealth Championships: कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारत का जलवा, देश की बेटी ज्ञानेश्वरी ने जीता गोल्ड

स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू की गैरमौजूदगी में ज्ञानेश्वरी यादव ने बुधवार को यहां राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप की महिला 49 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर घरेलू दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2023, 1:01 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू की गैरमौजूदगी में ज्ञानेश्वरी यादव ने बुधवार को यहां राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप की महिला 49 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर घरेलू दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, छत्तीसगढ़ की 20 साल की ज्ञानेश्वरी ने स्नैच और क्लीन एवं जर्क दोनों वर्ग में अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 176 किग्रा (78 किग्रा और 98 किग्रा) वजन उठाकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

पिछले साल अक्टूबर में एशियाई चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी को पछाड़ने वाली हमवतन झिली डालबेहड़ा ने इस बार भी उन्हें कड़ी चुनौती दी।

झिली ने 169 किग्रा (75 किग्रा और 94 किग्रा) वजन उठाकर पिछली बार की तरह रजत पदक जीता।

ज्ञानेश्वरी ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे ना केवल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने बल्कि अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने की भी खुशी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रतियोगिता से पहले मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। मुझे उल्टी आ रही थी।’’

स्पर्धा के दौरान 49 किग्रा वर्ग में मीराबाई और अन्य भारतीय भारोत्तोलकों के बीच का अंतर साफ दिखा।

मणिपुर की इस भारोत्तोलक ने तोक्यो ओलंपिक के 49 किग्रा वर्ग में 202 किग्रा (87 किग्रा और 115 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक जीता था।

मीराबाई ने तोक्यो ओलंपिक में बुधवार को स्नैच में ज्ञानेश्वरी के प्रयास से 10 किग्रा अधिक जबकि क्लीन एवं जर्क में 21 किग्रा अधिक वजन उठाया था।

उम्मीद के मुताबिक प्रतियोगिता में भारतीय भारोत्तोलकों का दबदबा रहा। मेजबान ने पहले दिन युवा, जूनियर और सीनियर वर्ग में 19 पदक जीते।

पुरुष 55 किग्रा वर्ग में दो भारोत्तोलकों के बीच मुकाबला रहा। भारत के मुकुंद अहेर चैंपियन बने।

जूनियर वर्ग में भी चुनौती पेश कर रहे मुकुंद ने 239 किग्रा (106 किग्रा और 133 किग्रा) वजन उठाया जबकि बांग्लादेश के मोहम्मद अशिकुर रहमान ने 207 किग्रा (92 किग्रा और 115 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक जीता।

सीनियर वर्ग में महिलाओं का 55 किग्रा एकमात्र स्पर्धा रही जिसमें भारत ने स्वर्ण पदक नहीं जीता।

सोलोमन आइलैंड की जेनली तेगु ने 189 किग्रा (83 किग्रा और 106 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण अपने नाम किया।

भारत की श्रावणी दास ने 181 किग्रा (81 किग्रा और 100 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक जीता। वह अगर क्लीन एवं जर्क के अपने अंतिम प्रयास में 109 किग्रा वजन उठाने में सफल रहती तो स्वर्ण पदक जीत लेती।

ऑस्ट्रेलिया की 17 साल की क्लो पर्किन्स ने 152 किग्रा (66 किग्रा और 86 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।

सुबह के सत्र में भारत की कोमल कोहर ने महिला 45 किग्रा वर्ग में मेजबान टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। यह गैर ओलंपिक वर्ग है।

कोमल ने तीन खिलाड़ियों के बीच 154 किग्रा (68 किग्रा और 86 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। स्नैच में उनका केवल एक प्रयास वैध था।

श्रीलंका की श्रीमाली समरकून दिविशेकर मुदियानसेलागे ने कुल 146 किग्रा (61 किग्रा और 85 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक जीता जबकि माल्टा की किम लेगानो 134 किग्रा (58 किग्रा और 76 किग्रा) वजन उठाकर तीसरे स्थान पर रहीं। माल्टा की इस भारोत्तोलक ने सीनियर, जूनियर और युवा तीनों वर्ग में पदक जीते।

Published :