

तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को जनता को राहत प्रदान करते हुए वाणिज्यिक तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत 135 रुपये कम कर दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को जनता को राहत प्रदान करते हुए वाणिज्यिक तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत 135 रुपये कम कर दी।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, एलपीजी के 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत घटकर दिल्ली में 2,219 रुपये, कोलकाता में 2,322 रुपये, मुंबई में 2,171 रुपये और चेन्नई में 2,373 रुपये हो गयी है।(यूनिवार्ता)
No related posts found.