Crime in Maharashtra: जमीनी विवाद में कमांडो की हत्या, 6 गिरफ़्तार

गोंदिया जिले में भूमि विवाद को लेकर महाराष्ट्र के सी-60 बल के एक कमांडो की कथित रूप से हत्या करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 February 2023, 4:52 PM IST
google-preferred

गोंदिया: गोंदिया जिले में भूमि विवाद को लेकर महाराष्ट्र के सी-60 बल के एक कमांडो की कथित रूप से हत्या करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सी-60 राज्य के गढ़चिरौली और गोंदिया जिलों में नक्सल खतरे से निपटने के लिए बनायी गयी एक विशेष लड़ाकू इकाई है।

उन्होंने बताया कि विलास रामदास म्हस्के (41) नवेगांवबांध में तैनात थे और मंगलवार को जब घातक हमला हुआ उस समय वह छुट्टी पर थे।

अधिकारी ने बताया कि म्हस्के के परिवार का अर्जुनी मोरगांव तहसील में उन्हीं के गांव के एक पवार परिवार के साथ वन विभाग से संबंधित एक भूखंड पर नियंत्रण को लेकर झगड़ा चल रहा था।

उन्होंने बताया कि सी-60 कमांडो और उनके 72 वर्षीय पिता अतिक्रमित भूखंड पर कृषि कार्य में व्यस्त थे। उसी दौरान पवार परिवार के छह सदस्य मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वहां पहुंचे, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पवार परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर धारदार हथियारों और लोहे की छड़ों से म्हस्के पर हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बेटे को बचाने के प्रयास में उसके पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

निरीक्षक विलास नाले ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सतर्क किए जाने के बाद, नवेगांवबांध की एक टीम मौके पर पहुंची और 72 वर्षीय एक व्यक्ति सहित पवार परिवार के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया।

Published : 
  • 15 February 2023, 4:52 PM IST

Related News

No related posts found.