जल्द ही टीवी पर दिखेगा ‘नागिन 3’, FIRST LOOK आया सामने

कलर्स चैनल पर प्रसारित हो चुका सीरियल ‘नागिन’ और ‘नागिन 2’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इसी सीरियल का सीक्‍वल ‘ नागिन 3’ भी जल्द ही छोटे पर्दे पर दिखाई देने वाला है। इस सीरियल का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है। इस टीजर में नागिन का एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2018, 12:13 PM IST
google-preferred

मुंबई: कलर्स चैनल पर प्रसारित हो चुका सीरियल नागिन और नागिन 2 को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इसी सीरियल का सीक्‍वल 'नागिन 3' भी जल्द ही पर्दे पर दिखाई देने वाला है। इस सीरियल का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। इस टीजर में आप देख सकते हैं कि दो लोग किस तरह से एक लड़की को सांप के ढ़ेरों के बीच फेंक कर चले जाते है। 

 

20 सेकेंड के इस टीजर में आपको नागिन की एक झलक देखने को मिल रही है। टीजर में लीड एक्ट्रेस कौन होगी, इस बात की अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।  ऐसी खबरें आ रही है कि एक्ट्रेस मौनी रॉय की जगह नागिन के किरदार में सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी और 'कूबूल है' की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति नजर आने वाली हैं। 

कुछ दिनों पहले प्रोडयूसर एकता कपूर ने 'नागिन' के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि इस शो में एक नहीं बल्कि दो नागिन होंगी। 
 

No related posts found.