Sri Lanka Crisis Updates: जानिये संकट से जूझ रहे श्रीलंका की ताजा स्थिति, अब PM ने सेना को दिये ये नये आदेश

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को उनके कार्यालय पर प्रदर्शनकारियों के धावा बोलने के बाद सेना को देश में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए जो कुछ भी आवश्यक है वो करने का आदेश दिया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 July 2022, 12:22 PM IST
google-preferred

कोलंबो: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को उनके कार्यालय पर प्रदर्शनकारियों के धावा बोलने के बाद सेना को देश में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए जो कुछ भी आवश्यक है, वो करने का आदेश दिया है।

विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे द्वारा कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद यह आदेश दिया, जो बुधवार को देश छोड़कर भाग गए।राष्ट्रपति गोटाबाया के देश छोड़कर चले जाने के फैसले से प्रदर्शनकारियों में आक्रोश और बढ़ गया और वे प्रधानमंत्री के भी देश से चले जाने की मांग करने लगे।

अधिकांश श्रीलंकाई देश की चरमराई अर्थव्यवस्था के लिए राजपक्षे सरकार को दोष ठहराते हैं और इसी साल मई में प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त विक्रमसिंघे को समस्या के एक हिस्से के रूप में देखते हैं।बुधवार को एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार प्रदर्शनकारियों ने पहले राष्ट्रपति आवास और इसके बाद प्रधानमंत्री के कार्यालय को अपने निशाने पर लिया।

टेलीविजन पर अपने एक संबोधन में विक्रमसिंघे ने प्रदर्शनकारियों से अपने कब्जे वाले कार्यालय और अन्य राज्य भवनों को छोड़ने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने का आह्वान किया, हालांकि प्रदर्शनकारियों ने उनके इस आह्वान को नजरअंदाज कर दिया।

इधर प्रधानमंत्री के कार्यालय पर मौजूद एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'हमारा लक्ष्य गोटा गो होम का है और साथ ही हम यह भी चाहते हैं कि रानिल सहित कैबिनेट के अन्य सदस्य भी यहां से चले जाए। (वार्ता)

Published : 
  • 14 July 2022, 12:22 PM IST

Related News

No related posts found.