कोलंबिया विमान हादसा : आग का गोला बना विमान, पायलट और स्‍थानीय मेयर सहित 12 की मौत

डीएन ब्यूरो

कोलंबिया विमान हादसे में एक मेयर समेत 12 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विमान हादसा देश के मध्य-पूर्व में हुआ। हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है।

घटनास्थल
घटनास्थल


कोलंबिया: शनिवार रात कोलंबिया में एक विमान दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई। विमानन और आपातकाल सेवाओं ने यह जानकारी दी। बताया गया है द डगलस डीसी 3 विमान, देश के मध्य पूर्व में दुर्घटनागस्त हो गया। विमान दुर्घटन उस समय हुई जिस समय वह सैन जोश देल गुआवियारे और विल्ला विसेंसियो के बीच उड़ान पर था।

यह भी पढ़ें | भारतीय वायुसेना का हैलीकाप्टर भिंड में हुआ हादसे का शिकार, जानिये पूरा अपडेट

यह भी पढ़ें | Jorhat Airport: जोरहाट एयरपोर्ट के रनवे से फिसला Indigo विमान, बाल-बाल बचे 98 यात्री

हादसे में में स्थानीय नगरपालिका तरैरा की मेयर, उनके पति और उनकी दो बेटी, पायलट और को-पायलट सहित 12 लोगों की मौत हो गई है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि विमान में आग लगने के कारण दुर्घटना होने की बात अभी तक की सामने आई। एयरोनॉटिका सिविल विमानन प्राधिकरण ने कहा, दुर्भाग्यवश कोई जीवित नहीं बचा। इसका मलबा विल्‍ला विसेंसियो के पास मिला।










संबंधित समाचार