कोलंबिया विमान हादसा : आग का गोला बना विमान, पायलट और स्‍थानीय मेयर सहित 12 की मौत

कोलंबिया विमान हादसे में एक मेयर समेत 12 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विमान हादसा देश के मध्य-पूर्व में हुआ। हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2019, 2:09 PM IST
google-preferred

कोलंबिया: शनिवार रात कोलंबिया में एक विमान दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई। विमानन और आपातकाल सेवाओं ने यह जानकारी दी। बताया गया है द डगलस डीसी 3 विमान, देश के मध्य पूर्व में दुर्घटनागस्त हो गया। विमान दुर्घटन उस समय हुई जिस समय वह सैन जोश देल गुआवियारे और विल्ला विसेंसियो के बीच उड़ान पर था।

हादसे में में स्थानीय नगरपालिका तरैरा की मेयर, उनके पति और उनकी दो बेटी, पायलट और को-पायलट सहित 12 लोगों की मौत हो गई है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि विमान में आग लगने के कारण दुर्घटना होने की बात अभी तक की सामने आई। एयरोनॉटिका सिविल विमानन प्राधिकरण ने कहा, दुर्भाग्यवश कोई जीवित नहीं बचा। इसका मलबा विल्‍ला विसेंसियो के पास मिला।

No related posts found.