Crime in UP: शाहजहांपुर में कॉलेज लेक्चरर की धारदार हथियारों से हत्या, सात लोगों को किया जख्मी, इस इरादे से घर में घुसे थे हमलावार

शाहजहांपुर जिले में लूटपाट के इरादे से घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने सोमवार की रात एक निजी कॉलेज के लेक्चरर की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी तथा दो महिलाओं और तीन बच्चों समेत सात लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 September 2023, 5:49 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: जिले में लूटपाट के इरादे से घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने सोमवार की रात एक निजी कॉलेज के लेक्चरर की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी तथा दो महिलाओं और तीन बच्चों समेत सात लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को बताया कि कटरा थाना क्षेत्र में रहने वाले आलोक कुमार गुप्ता एक निजी कॉलेज में लेक्चरर थे। सोमवार की रात उनके घर में बदमाश घुस गए। आहट मिलने पर आलोक जाग गए तो बदमाशों ने धारदार हथियारों से इन पर कई बार किये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने आलोक कुमार की पत्नी खुशबू, पिता सुधीर गुप्ता तथा भाई प्रशांत तथा उसकी पत्नी रुचि समेत तीन बच्चों को भी धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया जिन्हें गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीणा ने बताया कि वह स्वयं घटनास्थल पर मौजूद है तथा पुलिस महानिदेशक बरेली, राकेश कुमार ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने आलोक कुमार गुप्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Published : 
  • 19 September 2023, 5:49 PM IST

Related News

No related posts found.