

सिद्धार्थनगर के क़स्बा हल्लौर थाना डुमरियागंज में कोयले की अंगीठी के धुएं से दम घुटने से 4 लोगों की मोत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों में 3 महिलाएं व एक पुरुष हैं।
सिद्धार्थनगरः थाना डुमरियागंज में हल्लौर कस्बे में ठंड के अलाव का भारी पड़ जाने का मामला सामने आया है। यहां कोयले की अंगीठी के धुएं से दम घुटकर 4 लोगों की मोत हो गई है।
घटना के बारे में बताते हुए सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मरने वालों में 3 महिलाएं व एक पुरुष हैं। जिसमें जियो बेगम (65), कासिम जहेरा (45), रुक्सार फातिमा (20), अरमान अहमद (25) शामिल हैं।
2 दिन का बच्चा बचा
घटना के बाद मजिस्ट्रेट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि घटना के बाद लॉ एंड आर्डर की किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। यहां हैरान करने वाली बात है कि बचने वालों 3 लोगों में से 1 बच्चा केवल दो दिन का है।
No related posts found.