Coffee Side Effects: ज्यादा कॉफी पीने वाले रहें सावधान, इस रिपोर्ट में जानिये कॉफी के साइड इफेक्ट के बारे में

कॉफी दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंदीदा में से एक है। गर्म कॉफी पीने से आंखों की रोशनी जाने का खतरा बढ़ जाता है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 July 2022, 3:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कॉफी दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंदीदा पेय पदार्थों में से एक है। कई लोगों की सुबह की नींद बिना कॉफी के नहीं खुलती है, तो कुछ लोगों को काम के दौरान ऊर्जावान बने रहने के लिए काफी पीने की जरुरत होती है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये ज्यादा कॉफी पीने के नुकसान के बारे में

एक्सपर्ट का मनना है कि कॉफी में काफी मात्रा में कैफीन पाई जाती है, इसलिए दिन में एक या दो दिन से ज्यादा कॉफी नहीं पीना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Bollywood: शाहरूख की फिल्म 'जवान' में काम करेंगी दीपिका, इस बात की चर्चा जोरों पर

अगर कोई प्रतिदिन निश्चित मात्रा से कॉफी का नियमित रूप से अधिक सेवन करता है तो उससे मोतियाबिंद होने का खतरा बढ़ जाता है। जी हां, अधिक कॉफी पीने से ग्लूकोमा यानी मोतियाबिंद हो सकता है। यह सामान्य आंख की स्थिति है, लेकिन अगर इसका जल्दी और ठीक से इलाज नहीं किया गया तो आंखों से दिखना भी बंद हो जाता है। 

दरअसल, कैफीनयुक्त ड्रिंक से ब्लडप्रेशर बढ़ जाता है जिससे आंखों में दबाव भी बढ़ जाता है। वहीं अगर किसी की आंखों में लगातार दबाव पड़ता है तो मोतियाबिंद हो सकता है। मोतियाबिंद दुनिया में सबसे अधिक अंधेपन का कारण माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Bollywood: विक्की कौशल ने 'सैम बहादुर' के लिये शुरू की तैयारी, जानिये इस फिल्म की खास बातें

रिसर्च के मुताबिक, तीन या अधिक कप कॉफी पीने से 'एक्सफोलिएशन ग्लूकोमा' का जोखिम बढ़ गया था। मोतियाबिंद तब होता है जब शरीर में लिक्विड का निर्माण होता है और उससे आंखें ऑप्टिक नसों पर दबाव बढ़ा देती हैं। लेकिन यह जरूरी भी नहीं है कि अधिक कॉफी पीने से मोतियाबिंद होगा ही। 

Published : 
  • 31 July 2022, 3:28 PM IST

Related News

No related posts found.