लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस पर राज्य की बड़ी चुनौतियों को लेकर यूपी के सहकारिता मंत्री की बेबाक राय

आजादी की 72वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ से देश में मौजूद बड़ी चुनौतियों पर बात की और इन समस्याओं से निपटने के सरकार के प्रयासों के बारे में बताया। पूरी खबर..

Updated : 15 August 2018, 3:53 PM IST
google-preferred

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की और देश में मौजूद चुनौतियां और उनसे निपटने पर अपने विचार रखे। उन्होंने देश और प्रदेश के सामने मौजूद चुनौतियों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में गरीबी व बेरोजगारी एक बड़ी समस्या , जिसके खिलाफ सरकार लगातार लड़ाई लड़ रही है।  

उन्होंने कहा कि मौजदा सरकार के प्रयासों से आने वाले कुछ दिनों में हम इन समस्याओं को पूरी तरह खत्म करने में सफल हो सकेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए देश में मौजूद बेरोजगारी बेरोजगारी,भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है। सरकार का प्रयास है कि देश के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके और एक मजबूत देश और प्रदेश का निर्माण किया जा सकें।

इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी। 

No related posts found.