Ram Mandir: भूमि पूजन के लिये सजी अयोध्या, चारों ओर मनमोहक दृश्य, सीएम योगी ने लिया तैयारियां का जायजा

डीएन ब्यूरो

राम मंदिर निर्माण के लिये 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के लिये अयोध्या को शानदार तरीके सजाया गया है। रामनगरी के सौंदर्य की सजावट और अन्य तैयारियों का जायजा लेने के लिये सीएम योगी आज वहां पहुंचे। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेते सीएम योगी
भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेते सीएम योगी


अयोध्या: राम मंदिर के भूमि पूजन के ऐतिहासिक क्षणों के लिये राम नगरी के सौंदर्य में अद्भुत निखार देखने को मिल रहा है। गली-सड़कों से लेकर छोटे-बड़े मंदिरों और नदी घाटों को यहां अभूतपूर्व तरीके से सजाया गया है। ऐसा लग रहे है, जैसे चारों ओर के मनमोहक दृश्य भगवान राम की प्रतीक्षा में हो। संत समाज से लेकर यहां के हर आदमी में भूमि पूजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें.. Ram Temple: राम मंदिर भूमि पूजन पर उमा भारती का ट्वीट, कहा-मेहमानों की लिस्ट से हटा दें मेरा नाम 

 

आज सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से इस ऐतिहासिक दृश्य के नजारे देखने और श्रद्धालुओं से घरों में दीपक जलाने की भी अपील की। सीएम योगी ने एक ट्विट के जरिये कहा कि प्रभु श्री राम का आशीष सभी जनों को प्राप्त होगा।

अयोध्या में ऐतिहासिक भूमि पूजन के कार्यक्रम के लिये दो दिन से भी कम का समय रह गया है। 5 अगस्त को पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखेंगे। इस मौके पर संत समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण लोग भी शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़ें.. Ram Mandir: सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, रामलला के दर्शन कर भूमि-पूजन की तैयारियों का जायजा 

भूमि पूजन के लिये यहां सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े प्रबंध किये गये हैं। सीएम योगी सोमवार को यहां पहुंचकर संबंधित लोगों और अधिकारियों से हर तरह की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को कई तरह के निर्देश भी जारी किये।

सीएम योगी ने सोमवार के भूमि पूजन स्थल के अलावा हनुमानघड़ी मंदिर का दौरा भी किया। इस मौके पर उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे। पांच अगस्त के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिये सीएम योगी भी खुद हर कार्य पर नजर रखे हुए हैं और समय-समय पर वे अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दे रहे हैं। 
 










संबंधित समाचार