सीएम योगी ने भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की जयंती पर बताया अमृत महोत्सव के मायने, सभी विभागों से की ये खास अपील, देखिये वीडियो

आधुनिक हिंदी साहित्य और हिन्दी खड़ी बोली के जनक भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की जयंती पर सीएम योगी ने उनकी प्रतिमा का अनावरण कर अमृत महोत्सव के मायने बताये और सभी विभागों से एक खास अपली की। पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 September 2021, 2:21 PM IST
google-preferred

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आधुनिक हिन्दी व खड़ी बोली के जनक, विख्यात लेखक तथा नाटककार भारतेन्दु हरिश्चंद्र को उनकी जयंती पर नमन किया। सीएम योगी इस मौके पर लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी प्रांगण में भारतेन्दु हरिश्चंद्र की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने सरकार के सभी विभागों से अपने-अपने क्षेत्रों की विभूतियों को चिन्हित करने की भी अपील। 

सीएम ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की शृंखला में आज भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अक्सर होता है कि कोई व्यक्ति सिर्फ एक पक्ष को लेकर चल पाता है। सभी क्षेत्रों में पारंगत होने के बावजूद अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम कूट कूट के भरा हो, यह कम देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि भारतेन्दु जी हर क्षेत्र में पूर्ण पारंगत होने के साथ ही राष्ट्र के लिए समर्पित थे।

सीएम योगी ने कहा कि भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जी के हिन्दी भाषा एवं साहित्य में अतुलनीय एवं अविस्मरणीय योगदान के लिए अपनी कृतज्ञता एवं श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि अगर सभी विभाग अपने क्षेत्रों की विभूतियों को चिह्नित कर कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे तो अमृत महोत्सव सही मायने में भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। मुझे विश्वास है कि हम इस परम्परा को गरिमा व गौरव के साथ आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

सीएम योगी ने भारतेन्दु नाट्य अकादमी के विद्यार्थियों एवं समस्त युवाओं से मेरा आह्वान किया कि वे भारतेन्दु जी के विचारों, आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश व समाज के चतुर्दिक विकास तथा एक 'समर्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दें। 

Published : 
  • 9 September 2021, 2:21 PM IST

Related News

No related posts found.