सीएम योगी ने बलरामपुर में थारू समाज के लिए खोला सौगातों का पिटारा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोंडा और बलरामपुर के दौरे पर थे इस दौरान सीएम योगी बलरामपुर के जनपद के इमिलिया कोडर पहुंचे जहां उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सभा को संबोधित किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2017, 2:21 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार को बलरामपुर के जनपद पचपेड़वा के इमिलिया कोडर में महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीनदयाल शोध संस्थान में थारु सांस्कृतिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सीएम योगी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के सभी वन्य ग्रामों को राजस्व ग्रामों का दर्जा देगी। योगी ने बताया कि इन ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य  और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

 

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि थारू जनजाति महाराणा प्रताप को अपना पूर्वज मानती है। देश की सीमा पर मौजूद थारू जनजाति के लोग देश की सेवा में हमेशा लगे रहते हैं। योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप के वंशज भारतीय सीमाओं की रक्षा का कार्य अग्रिम पंक्ति में सबसे आगे रहकर करते हैं।

 

 

योगी ने कहा कि थारू समाज का विकास जरुरत के हिसाब से नहीं हो सका है लेकिन प्रदेश सरकार इस समाज के उत्थान के लिए हर संभव कार्य करने लिए तैयार है। सीएम योगी कहा कि थारू समाज के बच्चों की बंद छात्रवृत्ति को फिर से शुरू किया जाएगा जिससे कि वह पढ़ लिखकर समाज की मुख्य धारा में जुड़ सकें।

 

सीएम योगी ने इस बात कि घोषणा कि की दीन दयाल शोध संस्थान द्वारा थारू जनजाति के बच्चों के लिए संचालित स्कूल के संचालकों ने इसे इंटरमीडियट तक की मान्यता दिलाने की मांग की थी लेकिन हमारी सरकार इस स्कूल को कक्षा 12 तक की मान्यता देने की घोषणा करती है।

 

Published : 

No related posts found.