एनडी तिवारी की तबीयत खराब, हालचाल जानने लोहिया अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, एक दूसरे को देखकर दोनों हुए भावुक

डीएन ब्यूरो

पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का हालचाल लेने के लिए बुधवार को राममनोहर लोहिया अस्पताल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला पहुंचा। सीएम को देखकर वह भावुक हो गए और उनकी आखें नम हो गई।

योगी आदित्यनाथ को देखकर भावुक हुए एनडी तिवारी
योगी आदित्यनाथ को देखकर भावुक हुए एनडी तिवारी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर उन्हें तुरंत ही आवास से सिविल हॉस्पिटल लाया गया। जहां से उन्हें राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।जहां उनका इलाज जारी है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व सीएम एनडी तिवारी से मिलने राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचें। जहां दोनों एक-दूसरे को देख दोनों भावुक हो गए। योगी ने चिकित्सों से पूर्व सीएम का हाल जाना। इस दौरान एनडी तिवारी की पत्नी उज्जवला तिवारी और बेटा रोहित शेखर तिवारी भी मौजूद रहे।

मुलाकात के बाद एनडी तिवारी के बेटे रोहित ने बताया कि योगी आदत्यिनाथ पिता जी से मिलने पहुंचे तो वे भावुक हो गए। पिता जी ने सीएम से कहा कि आप मिलने आए, अच्छा लगा। आपके गुरुजी (अवैद्यनाथ) से भी हमारे अच्छे संबंध रहे हैं। वहीं एनडी तिवारी के बेटे रोहित ने कहा कि पिताजी की सेहत अच्छी है। डॉक्टरों की टीम उनका ख्याल रख रही है। रोहित ने कहा कि सीएम के आने से मुझे अच्छा लगा।










संबंधित समाचार