CM Yogi in Gorakhpur: गोरखपुर पहुंचे CM योगी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की फरियाद, करेंगे खिलाड़ियों को सम्मानित

गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम ने शनिवार को बड़ी संख्या में आये लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के निराकरण का आदेश दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 August 2021, 12:16 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनता दरबार लगाया। इस मौके पर फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीएम योगी ने सभी लोगों की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि कुछ लोगों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिये संबंधित अधिकारियों को आदेश दिये गये।

जनता दरबार में सीएम योगी

सीएम योगी लोगों की फरियाद सुनने के बाद हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल पहुंचे। सीएम योगी कैंसर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं। वह यहां पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में हाई मल्टीपल लीनियर एक्सीलेटर का लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद वह यहां आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित कर रहे हैं। 

हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी 

इसके अलावा सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर के स्मृति भवन सभागार में मंडल के 55 खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका हौसला भी बढ़ाएंगे सीएम। इनमें पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी प्रेममाया, रंजना श्रीवास्तव, प्रियंका गोस्वामी शामिल हैं।

यह कार्यक्रम पूर्वांचल खेल विकास मंच और गोरखनाथ मंदिर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। इन सभी खिलाड़ियों का चयन पिछले पांच वर्षों की उनकी उपलब्धियों के आधार पर किया गया है।

Published : 
  • 14 August 2021, 12:16 PM IST

Related News

No related posts found.