गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने निर्माणाधीन प्रेक्षागृह और प्राणी उद्यान का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने निर्माणाधीन प्रेक्षागृह और प्राणी उद्यान के अलावा वाटर स्पोर्ट्स के कार्य प्रगति की भौतिक समीक्षा की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का पूरा शेड्यूल..

Updated : 25 December 2018, 5:51 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचे। इसके बाद उन्होंने यहां उन्होंने निर्माणाधीन प्रेक्षागृह और प्राणी उद्यान के अलावा वाटर स्पोर्ट्स के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। 

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल मर्डर मिस्ट्री : लव, सेक्स और धोखा..गोरखपुर के डॉ. डीपी सिंह को UP STF ने किया गिरफ्तार

 निरीक्षण के दौरान सीएम योगी के साथ अधिकारी

 

सीएम योगी के दौरे को लेकर यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आज सीएम योगी सर्किट हाउस में अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और कई जरूरी निर्देश भी देंगे। गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी कृषि मंडी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वो गोरखपुर के विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक करेंगे।  जिसमें अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, पीसीसीएफ, वन्य जीव, निदेशक, मण्डी परिषद, प्रबंध निदेशक, निर्माण निगम, मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी गोरखपुर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहेगे।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: अब जिला अस्‍पताल में होगा निःशुल्क डायलिसिस, सीएम योगी ने किया लोकार्पण

बुधवार को सीएम योगी गोरखपुर से देवरिया के लिए निकल जाएंगे। यहां वो मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे।

Published : 
  • 25 December 2018, 5:51 PM IST

Related News

No related posts found.