यूपी में योगी मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार, दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से चर्चा, ये नाम भी फाइनल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होने की चर्चाएं एक बार फिर जोर पकड़ने लगी हैं। सीएम योगी कल गुरूवार शाम को दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं, जहां कैबिनेट विस्तार समेत कई मामलों पर शीर्ष नेतृत्व से चर्चा की बात कही जा रही है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम योगी की कई नेताओं से मुलाकात
दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम योगी की कई नेताओं से मुलाकात


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। माना जा रहा है कि चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिये योगी कैबिनेट का जल्द विस्तार हो सकता है। यूपी विधानमंडल का मॉनसून सत्र स्थगित होते ही सीएम योगी कल यानि गुरुवार शाम को दिल्ली पहुंचे। सीएम योगी की कल देर शाम से ही पार्टी के कई शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला जारी है।

शीर्ष नेतृतव से मुलाकात के दौरान यूपी में जहां मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा होने की बात सामने आ रही हैं वहीं यूपी में राज्यपाल के कोटे से मनोनीत होने वाले एमएलसी के नामों को फाइनल करने को लेकर बताचीत होने की खबरें हैं।  

यह भी पढ़ें | सियासी हलचलों के बीच UP CM योगी ने PM मोदी से की मुलाकात, डेढ घंटे चली 'खास' बैठक, जानिये हर अपडेट

दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने भारतीय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीएल संतोष से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद रहे। इस  मुलाकात के बाद यूपी में कैबिनेट विस्तार की संभावना जतायी जाने लगी है।

डाइनामाइट न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ हुई सीएम की मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल किये जाने वाले नये चेहरों और राज्यपाल के कोटे से नामित होने वाले चार एमएलसी के नामों पर भी सहमति बन गई है।

यह भी पढ़ें | सीएम योगी के दिल्ली दौरे से सियासी पारा चरम पर, आज PM मोदी और जेपी नड्डा से करेंगे खास मुलाकात, हलचल तेज

माना जा रहा है कि अब दिल्ली से वापस उत्तर प्रदेश लौटकर सीएम योगी  किसी भी दिन अपने कैबिनेट विस्तार की घोषणा कर सकते हैं। कैबिनेट में इस बार ऐसे चेहरों को शामिल किया जा सकता है, जो विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।










संबंधित समाचार