यूपी में सीएम योगी ने तय समय से पहले ही खत्म किया वीवीआईपी कल्चर

प्रधानमंत्री के वीआईपी कल्चर को खत्म करने के फैसले का का योगी सरकार ने यूपी में स्वागत किया है। दस दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ ने पहल करते हुए प्रदेश भर में लाल और नीली बत्ती लगी गाड़ियों पर रोक लगा दी है।

Updated : 21 April 2017, 12:42 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लाल बत्ती की संस्कृति को खत्म करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने गुरुवार को झांसी से लौटने के बाद मंत्रियों के साथ ही अधिकारियों को भी नीली बत्ती से दूर रहने का निर्देश दिया। 

योगी ने मीटिंग में कहा कि अगर कोई भी नेता, मंत्री या अधिकारी नीली या लाल बत्ती का इस्तेमाल करते दिखाई दिया तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अफसरों की मौजूदगी में यह फैसला लिया। उन्होंने कहा कि यह फैसला जरूरी सेवाओं जैसे फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, सेना और पुलिस वाहनों पर लागू नहीं होगा। वाहनों पर लाल व नीली बत्ती के उपयोग पर रोक शुक्रवार से लागू हो गई।

 मोदी की इस पहल पर योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त क‍िया। उन्होंने कहा है कि पीएम द्वारा लिया गया यह एक जन-उपयोगी और बड़ा फैसला है। इससे देश में वीआईपी कल्चर समाप्त होगा और आम लोगों को राहत और सुविधा मिलेगी।

हालांकि केन्द्र सरकार के फैसले के बाद कई मंत्रियों ने अपनी गाड़ियों से लाल बत्ती हटाई। इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये कल्चर पहले ही खत्म हो जाना चाहिए था। वहीं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि जो इस नियम का पालन नहीं करेगा उस पर सख्त कारवाई की जाएगी।

Published : 
  • 21 April 2017, 12:42 PM IST

Related News

No related posts found.