महराजगंज: सीएम योगी के आगमन को लेकर शिक्षा विभाग बेपरवाह

महराजगंज के पनियरा में 1 जनवरी को चन्दनचाफी के बरहवां में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम होने वाला है। सीएम योगी के इस दौरे को लेकर शिक्षा विभाग काफी बेपरवाह लग रहा है, विभाग की इस बेपरवाही का करण स्कूल से शिक्षकों का नदारद होना है।

Updated : 30 December 2017, 3:15 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पनियरा क्षेत्र में 1 जनवरी को चन्दनचाफी के बरहवां में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम होने वाला है। सीएम योगी के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला काफी सर्तक है और सभी विभाग कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए है, लेकिन शिक्षा विभाग इस मामले में काफी लापरवाह नजर आ रहा है। 

सीएम योगी का कार्यक्रम बीआरसी पनियरा के सटे पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनियरा के पास ही होना है, लेकिन इस स्कूल में मेंन गेट पर ताला लटका हुआ मिला। स्कूल से शिक्षक भी नदारद है। इस लिहाज से शिक्षा विभाग काफी बेपरवाह नजर आ रहा है।

इस बारे में जब बीएसए जगदीश शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जाँच करके कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि ठण्ड की वजह से विद्यालय के बच्चों की छुट्टी की गयी है, शिक्षकों की नहीं। 

No related posts found.