महराजगंज: सीएम योगी के आगमन को लेकर शिक्षा विभाग बेपरवाह

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के पनियरा में 1 जनवरी को चन्दनचाफी के बरहवां में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम होने वाला है। सीएम योगी के इस दौरे को लेकर शिक्षा विभाग काफी बेपरवाह लग रहा है, विभाग की इस बेपरवाही का करण स्कूल से शिक्षकों का नदारद होना है।

स्कूल में  लटका ताला
स्कूल में लटका ताला


महराजगंज: पनियरा क्षेत्र में 1 जनवरी को चन्दनचाफी के बरहवां में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम होने वाला है। सीएम योगी के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला काफी सर्तक है और सभी विभाग कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए है, लेकिन शिक्षा विभाग इस मामले में काफी लापरवाह नजर आ रहा है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: महिला सशक्तिकरण पर छात्राओं को किया जागरूक, शिकायत पर कार्रवाई का आश्‍वासन

सीएम योगी का कार्यक्रम बीआरसी पनियरा के सटे पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनियरा के पास ही होना है, लेकिन इस स्कूल में मेंन गेट पर ताला लटका हुआ मिला। स्कूल से शिक्षक भी नदारद है। इस लिहाज से शिक्षा विभाग काफी बेपरवाह नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नए शिक्षा सत्र से पहले बीएसए की दो टूक.. गैर मान्यता प्राप्त स्‍कूल खुले तो नपेंगे खंड शिक्षा अधिकारी

इस बारे में जब बीएसए जगदीश शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जाँच करके कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि ठण्ड की वजह से विद्यालय के बच्चों की छुट्टी की गयी है, शिक्षकों की नहीं। 










संबंधित समाचार