सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीति आयोग की बैठक में उत्तर प्रदेश के लिए क्या सुझाव दिए, पढ़िए

डीएन ब्यूरो

यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ रविवार को नई दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया और यूपी के विकास को लेकर पीएम के साथ चर्चा की..

राष्ट्रपति भवन से निकलते सीएम योगी
राष्ट्रपति भवन से निकलते सीएम योगी


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को नीति आयोग की बैठक हुई। बैठक में तमाम मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई सुझाव और मांग रखे।

सीएम योगी का काफिला

मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में सुझाव दिया कि गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कितने लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं इसका आकलन हर 5 साल पर होना चाहिए। उनका सुझाव था कि BPL फैमिली की पहचान के लिए जो टास्ट फोर्स बना है उसे हर 5 साल पर अपने आंकड़े को दुरुस्त करना चाहिए ताकि सरकारी योजनाओं को उसी हिसाब से लागू किया जा सके। अभी इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं है।

यह भी पढ़ें | PM Modi at NIti Aayog: जानिये नीति आयोग की बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से क्या बोले पीएम मोदी, खास बातें

यूपी सदन के लिए रवाना होते सीएम योगी

पीएम मोदी के सबसे पसंदीदा कार्यक्रम स्वच्छ भारत के लिए योगी ने केंद्र से धनराशि बढ़ाए जाने की मांग की। अभी इस कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार 60 फीसदी पैसा देती है और राज्य सरकारों को 40 फीसदी भी पैसा लगाना होता है। योगी का सुझाव था कि इसे 75 और 25 परसेंट कर देना चाहिए।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल 59,000 गांव में से 3500 हजार गांव को खुले में शौच से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश अक्टूबर 2018 तक खुले में शौच को पूरी तरह से खत्म कर देगा।

यह भी पढ़ें | नीति आयोग की बैठक जारी, पीएम के सामने उठेगा केजरीवाल की धरना पॉलिटिक्स का मुद्दा

बीजेपी मुख्यालय

राष्ट्रपति भवन में बैठक खत्म होने के बाद योगी आदित्यनाथ सीधे यूपी सदन पहुंचे जहां उन्होंने कुछ देर आराम किया और फिर पीएम मोदी के साथ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के साथ बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीधे 11 अशोका रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे।










संबंधित समाचार