

आजमगढ़ में गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दौरा किया, जहां उन्होंने कई योजनाओं का एक साथ शिलान्यास किया है। इनमें बस स्टेशन से लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी शामिल हैं।
आजमगढ़ में गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दौरा किया, जहां उन्होंने कई योजनाओं का एक साथ शिलान्यास किया है। इनमें बस स्टेशन से लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी शामिल हैं।
आजमगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ जिले का दौरा किया। अपने इस दौरे के साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले को कई योजनाओं का तोहफा दिया है। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ सठियांव चीनी मिल में 56.50 करोड़ रुपये की लागत से बनी डिस्टलरी (आसवानी) का लोकार्पण भी किया।
सीएम ने आजमगढ़ में नए बस स्टेशन की आधारशिला भी रखी। इसके बाद वे हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी स्व. पंकज सिंह की तेरहवीं में शरीक होने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भी गये।
सीएम आजमगढ़ से निकलने के बाद वाराणसी के पुलिस लाइन के लिए रवाना होंगे। बता दें कि आजमगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र है।
No related posts found.