सीएम योगी आदित्यनाथ का देवरिया दौरा आज, शहीद प्रेम सागर के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

सीएम योगी आदित्यनाथ आज देवरिया में शहीद प्रेम सागर के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और परिजनों से करीब चालीस मिनट तक मुलाकात करेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 May 2017, 11:53 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवरिया के भाटपाररानी क्षेत्र के शहीद प्रेम सागर के पैतृक गांव टीकमपार जाएंगे जहां वो शहीद की तेरही पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पिछले दिनों कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान फौज की गोलाबारी में शहीद हुये प्रेमसागर के परिजनों से योगी इस दौरान मुलाकात भी करेंगे।

जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री टीकमपार गांव में करीब चालीस मिनट तक रहेंगे और इसके बाद वापस गोरखपुर लौट जायेंगे।
 

शहीद प्रेम सागर

 

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिजनों को खुद आश्वासन दिया था कि वह शहीद की तेरहवीं या उसके पहले उनके गांव आएंगे। वहीं राज्य सरकार शहीद के परिजनों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता चेक के माध्यम से पहले ही दे चुकी है।

शनिवार का कार्यक्रम

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद योगी गोरखपुर लौट जाएंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार को योगी बस्ती जाएंगे वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के साथ वह बस्ती मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

Published : 

No related posts found.