Goa: मुख्यमंत्री ने सेल्युलर जेल में सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

डीएन ब्यूरो

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर को उनकी 57वीं पुण्यतिथि पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की सेल्युलर जेल में श्रद्धांजलि अर्पित की।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित


पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर को उनकी 57वीं पुण्यतिथि पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की सेल्युलर जेल में श्रद्धांजलि अर्पित की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सावंत ने ट्वीट कर बताया कि इस मौके पर सेल्युलर जेल में रविवार को 101 दीप जलाए गए।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “स्वातंत्र्यवीर सावरकर को सेल्युलर जेल अंडमान में उनके 57वें ‘आत्मार्पण’ दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मैं उस कोठरी में जाने और प्रार्थना करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जहां सावरकर को रखा गया था और कठोर कारावास की सजा दी गई थी।”

सावंत ने कहा कि उन्होंने शब्दामृत संस्था द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित किया, जिसमें संगठन के प्रमुख पार्थ बावस्कर, सावरकर के पोते रंजीत सावरकर और महाराष्ट्र और गोवा के सावरकर ‘भक्त’ मौजूद थे।










संबंधित समाचार